World Cup 2019: KL Rahul on being India's no.4, Will go with whatever team decides | वनइंडिया हिंदी

2019-05-18 29

After recording another fruitful campaign with the Kings XI Punjab (KXIP) in the recently concluded Indian Premier League (IPL) this season, KL Rahul looks to continue his purple patch with Virat Kohli-led Team India in the upcoming ICC World Cup 2019. With the exclusion of Ambati Raydu from India's World Cup squad, reserve opener KL Rahul can be the answer to the No 4 conundrum.

रिजर्व सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भले ही खुलकर नहीं कहा, लेकिन संकेत दिया है कि वह वर्ल्ड कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं. बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी समय से बहस चल रही है कि चौथे नंबर पर कौन उतरेगा. ऐसे में राहुल और विजय शंकर के नाम सामने हैं.टीवी चैट शो पर विवादास्पद बयानबाजी के कारण निलंबन झेलने वाले राहुल ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ भारत-ए के लिए घरेलू सीरीज खेली और रन बनाए।

#WorldCup2019 #KLRahul #ViratKohli #India'sTeam #India'sNo4